नमामि गंगे कार्यकारी समिति ने गंगा बेसिन में प्रदूषण कम करने और घाट विकास के लिए एक हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की नौ परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं में से सात गंगा बेसिन में प्रदूषण को कम करने और दो घाट विकास से संबंधित हैं। राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन- एनएमसीजी के महानिदेशक जी. अशोक कुमार की अध्यक्षता में कल हुई एनएमसीजी कार्यकारी समिति की 47वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। जल शक्ति मंत्रालय ने कहा कि स्वीकृत परियोजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में गंगा नदी को साफ करने के लिए जल-मल शोधन संयंत्र से जुड़े विभिन्‍न कार्य किए जाएंगे। मंत्रालय ने कहा कि बिहार में घाट विकास के तहत लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत के साथ सारण के अटल घाट मांझी के विकास की परियोजना को मंजूरी दी गई है।  (Aabhar Air News)