सातवें एशिया आर्थिक संवाद की शुरूआत आज पुणे में होगी। यह संवाद इस महीने की 25 तारीख तक चलेगा। संवाद के उद्घाटन सत्र में विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर, भूटान के वित्त मंत्री लियोनपो नामगाय शेरिंग तथा मालदीव के वित्त मंत्री इब्राहिम अमीर बातचीत करेंगे। यह संवाद विदेश मंत्रालय का प्रमुख वार्षिक आयोजन है जिसे पुणे इंटरनेशनल सेंटर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसकी प्रमुख थीम 'एशिया और उभरती विश्व व्यवस्था' है। इसमें वैश्विक विकास की संभावनाओं जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस संवाद में ब्राजील, अमरीका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, भूटान, मालदीव, स्विटजरलैंट, सिंगापुर और मेक्सिको समेत अनेक देशों के 44 से अधिक वक्ता भाग लेंगे। अनेक प्रतिनिधि एशिया आर्थिक संवाद की वेबसाइट और डिजिटल मंचों के माध्यम से परिचर्चा में सम्मिलित होंगे।
(Aabhar Air News)