स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में एक सौ चव्वालीस करोड़ 54 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों में 66 लाख 65 हजार से अधिक टीके लगाये गये और इस दौरान सात हजार पांच सौ पिचासी मरीज संक्रमण से ठीक हुए। संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98 दशमलव तीन-छह प्रतिशत हो गयी है। कोविड महामारी से अब तक तीन करोड़ 42 लाख 66 हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों में 16 हजार सात सौ चौंसठ नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब तक 67 करोड़ 78 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।
केन्द्र सरकार ने कहा है कि देश में अब तक एक हजार दो सौ सत्तर मरीजों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन सौ चौहत्तर मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक चार सौ पचास और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र में तीन सौ बीस मामले आये हैं। 23 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रॉन संक्रमण के मरीज मिले हैं।