15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के पात्र लाभार्थी कल से को-विन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इन लाभार्थियों के लिए टीकाकरण केंद्र पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महीने की 25 तारीख को राष्ट्र के नाम संबोधन में 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के लिए 3 जनवरी से टीकाकरण शुरू करने की घोषणा की थी। अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए एहतियात के तौर पर टीके की तीसरी खुराक 10 जनवरी से शुरू की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पात्र लाभार्थियों के लिए टीकाकरण में और तेजी लाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समन्वय बढ़ा दिया है।
केन्द्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 150 करोड़ 66 लाख से अधिक नि:शुल्क कोविडरोधी टीके उपलब्ध कराए हैं। करीब 16 करोड़ 94 लाख टीके अब भी इनके पास बचे हुए हैं। कोविन प्लेटफॉर्म के प्रमुख डॉ. आर. एस. शर्मा ने कहा कि कोविड वैक्सीन की पहली एहतियाती खुराक 60 वर्ष से अधिक उम्र के उन्हीं लोगों को लगाई जाएगी, जिन्हें दूसरी खुराक लिए हुए नौ महीने का समय हो गया होगा। (Aabhar Air News)