राष्‍ट्र आज भारत रत्‍न डॉ. भीम राव आम्‍बेडकर को उनके 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धां‍जलि अर्पित कर रहा है। राष्‍ट्र निर्माण में उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्‍यक्‍त करने के लिए देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गये हैं।
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द, उपराष्‍ट्रपति एम. वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला, राज्‍यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश, सामाजिक न्‍याय और आधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, अन्‍य केन्‍द्रीय मंत्री और सांसदों ने नई दिल्‍ली में संसद भवन परिसर में स‍ंविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। सूचना और प्रसारण मंत्रालय का गीत और नाटक प्रभाग संसद भवन परिसर में  विशेष प्रार्थना गीत प्रस्‍तुत कर रहा है। बौद्ध भिक्षुओं द्वारा इस अवसर पर धम्‍म पूजा की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पिछले महीने आकाशवाणी से 
मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि बाबा साहेब ने अपना संपूर्ण जीवन देश और समाज की सेवा में समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमें अपने संविधान की मूल भावना अपने कर्तव्‍यों को हमेशा याद रखना चाहिए। श्री मोदी ने आजादी का अमृत महोत्‍सव के दौरान सभी देशवासियों से पूरी निष्‍ठा और समर्पण से अपने कर्तव्‍यों को पूरा करने का संकल्‍प लेने को कहा। उन्‍होंने कहा कि यही बाबा साहेब के प्रति हमारी सच्‍ची श्रद्धांजलि होगी।                                                            (Aabharr Air News)