पश्चिम बंगाल में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के कारण आज से कड़े प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं। राज्य में कोविड संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी ने बताया कि आज से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। प्राइवेट और सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। ओडिसा में बच्चों के स्वास्थ्य के हित में राज्य सरकार ने कक्षा एक से पांच तक के करीब 23 हजार स्कूलों को खोलने का निर्णय स्थगित कर दिया है। ये विद्यालय आज से खुलने वाले थे। (Aabhar Air News)