आकाशवाणी का विदेश सेवा प्रभाग आज से पड़ोसी देशों की छह भाषाओं में अपने प्रसारण का विस्‍तार कर रहा है। ये भाषाएं है- दरी, पश्‍तो, बलूची, चीनी मंदारिन, नेपाली और तिब्‍बती हैं। इन भाषाओं का प्रसारण समय अब तीन घंटे तक बढ़ा दिया गया है। अभी तक इन्‍हें एक से डेढ़ घंटे का समय दिया जाता था।  इन छह भाषाओं को अब प्रतिदिन सुबह - शाम डेढ़-डेढ़ घंटे का समय मिलेगा। इन्‍हें यू-ट्यूब, न्‍यूज ऑन एयर ऐप, डीडी फ्री-डिश और रेडियो की शॉट्वेव फ्री-क्‍वेंसी पर भी सुना जा सकेगा।      (Aabhar Air News)