केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि कल 90 लाख से अधिक टीके शाम सात बजे तक लगाए गये थे। इनमें लगभग 42 लाख टीके 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्‍चों को लगाए गए। इस बारे में कोविड कार्य समूह के अध्‍यक्ष डॉक्‍टर एन.के. अरोडा से इस आयु वर्ग के बच्‍चों के टीकाकरण के बारे में बातचीत की गई।

देश में अब तक 146 करोड़ 61 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 85 करोड़ 23 लाख से अधिक टीके पहली डोज के रूप में और 61 करोड 37 लाख से अधिक दूसरी डोज के रूप में लगाए गए।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि देश में कोविड संक्रमण से युवाओं की सुरक्षा के लिए महत्‍वपूर्ण कदम उठाया गया है। श्री मोदी ने एक ट्वीट में टीका लगवा चुके 15 से 18 वर्ष के किशोरों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने उनके अभिभावकों को भी बधाई दी और अधिक से अधिक संख्‍या में किशोरों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्‍साहित करने का आग्रह किया।               (Aabhar Air News)