प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मणिपुर और त्रिपुरा जाएंगे। वे सुबह इम्फाल में 4 हजार 8 सौ करोड रूपये लागत की 22 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। अगरतला में महाराजा बीर ब्रिक्रम हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और दो प्रमुख विकास योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे।
मणिपुर में प्रधानमंत्री एक हजार 8 सौ पचास करोड रूपये लागत की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और लगभग 2 हजार 950 करोड रूपये लागत की 9 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। ये परियोजनायें सडक संबंधी बुनियादी ढांचा, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आवासन, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, कला और संस्कृति तथा अन्य क्षेत्रों की हैं।
त्रिपुरा में प्रधानमंत्री नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन के अलावा मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और विद्याज्योति स्कूलों के प्रोजेक्ट मिशन-100 का शुभारम्भ भी करेंगे।
नए एकीकृत टर्मिनल भवन पर लगभग 450 करोड रूपये की लागत आई है और यह तीस हजार वर्गमीटर क्षेत्र में है। यह अत्याधुनिक सुविधाओं और सूचना प्रौद्योगिकी नेटवर्क प्रणाली युक्त है। देश के सभी हवाई अड्डों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री के प्रयासों के तहत इसे विकसित किया गया है।
विद्याज्योति स्कूलों के प्रोजेक्ट मिशन-100 का उद्देश्य अत्याधुनिक सुविधाओं के माध्यम से राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है। इस परियोजना पर अगले तीन वर्ष में लगभग पांच सौ करोड रूपये की लागत आएगी तथा नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के एक लाख बीस हजार विद्यार्थी इससे लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना का उद्देश्य ग्राम स्तर पर सेवा आपूर्ति का मानक हासिल करना है। इसके तहत प्रत्येक घर तक नल से पानी की आपूर्ति, बिजली कनेक्शन, हर मौसम के अनुकूल सडकें, प्रत्येक घर के लिए शौचालय की व्यवस्था, बच्चों का टीकाकरण और स्व-सहायता समूहों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है। (Aabhar Air News)