अमरीका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन परमाणु हथियारों के प्रसार के साथ ही परमाणु युद्ध को रोकने पर सहमत हो गए हैं। रूस में जारी एक संयुक्‍त वक्‍तव्‍य के अनुसार ये पांचों महाशक्तियां विश्‍व में सुरक्षित माहौल कायम करने के उद्देश्‍य से सभी देशों को साथ लेकर चलने और परमाणु युद्ध जैसी स्थिति को रोकने में अपनी प्राथमिक जिम्‍मेदारी मानते है।

चीन के उप विदेश मंत्री मा झाओक्सु ने कहा है कि यह संयुक्त वक्‍तव्‍य देशों के बीच समन्वय, विश्वास और आपसी सहयोग को बढाने में मदद करेगा। उन्‍होंने कहा कि चीन परमाणु हथियारों का 'पहले उपयोग नहीं' की नीति पर अमल कर रहा है।

फ्रांस ने भी अलग से बयान जारी कर कहा है कि पांचों महाशक्तियों ने परमाणु हथियार नियंत्रण और निरस्त्रीकरण के लिए अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया है और परमाणु हथियार नियंत्रण के मामले में परस्‍पर और आगे भी बहुपक्षीय दृष्टिकोण जारी रखेंगे।       (Aabhar Air News)