जम्मू-कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाले जोजिला दर्रे को जनवरी माह में पहली बार वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया। इससे लद्दाख क्षेत्र में संपर्क सुविधा को बढ़ावा मिला है। दो जनवरी को 72 वाहनों ने पहली बार जोजिला दर्रा पार किया। यह सीमा सड़क संगठन की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे कड़ाके की ठंड में भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच संपर्क उपलब्ध रहेगा। सीमा सड़क संगठन ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर जोजिला दर्रा पार करने वाले वाहनों का वीडियो पोस्ट किया। ज़ोजिला दर्रा आमतौर पर सर्दियों के महीनों में बंद रहता है। (Aabhar Air News)