दिल्ली में बढते कोविड मरीजों को देखते हुए सप्ताहांत शानिवार और रविवार का कर्फ्यू लगाया जाएगा। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दिल्ली सरकार के अधिकारी घर से काम करेंगे जबकि निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि भीड़ से बचने के लिए मेट्रो और बसें फिर से पूरी क्षमता से चलेंगी।

पंजाब सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। कर्फ्यू रात दस बजे से सवेरे पांच बजे तक प्रभावी रहेगा। ये प्रतिबंध 15 जनवरी तक लागू रहेंगे। इस अवधि के दौरान आवश्‍यक सेवाएं जारी रहेगी। बार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्‍तरां और स्‍पा पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। इन जगहों पर सभी कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण आवश्‍यक है। जिम, स्‍कूल और कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्‍थान बंद रहेंगे।


उत्‍तर प्रदेश सरकार ने राज्‍य में कोविड संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्‍य में दसवीं कक्षा तक सभी स्‍कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। रात्रि कर्फ्यू और दो घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। नए दिशा-निर्देश कल से लागू होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में राज्य में लगातार बढ़ते कोविड संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न उपायों की घोषणा की गई। राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 942 नए मामले सामने आए हैं जो कि हाल के दिनों में 1 दिन में राज्य में पाए जाने वाले कोविड़ पीड़ितों की सबसे बड़ी संख्या है। राज्य में कोविड के ओमीक्रोन वेरिएंट से प्रभावित लोगों की संख्या 23 है। सरकार द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के मुताबिक राज्य में अब रात का कॉविड कर्फ्यू 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। जिन जिलों में कोविद पीड़ित मरीजों की संख्या 1000 से अधिक हो जाएगी वहां के संबंध में सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं हालांकि राज्य में ऐसा अभी कोई जिला नहीं है जहां 1,000 से अधिक कोविड पीड़ित मरीज हो। ऐसे जिलों में अब किसी बंद स्थान पर शादी या अन्य समारोह में केवल 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। ऐसे जिलों में सभी जिम, स्पा ,धार्मिक स्थानों तथा रेस्तरां में 50 फ़ीसदी क्षमता तक ही लोग होंगे।

बिहार में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। ये कर्फ्यू कल से शुरू होगा और 21 जनवरी तक लागू रहेगा। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार जिम, पार्क, मॉल, धार्मिंक स्‍थल, सिनेमा हॉल, तरणताल और स्‍टेडियम अगले आदेश तक बंद रहेंगे। सभी दुकान और व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान रात आठ बजे तक खुले रहेंगे। कक्षा आठ तक के सभी स्‍कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे। नौंवी से बारहवीं तक की कक्षाएं पचास प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगी।

छत्‍तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार चार प्रतिशत और उससे अधिक संक्रमण दर वाले जिलों में रात 10 बजे से सवेरे 6 बजे तक गैर-वाणिज्यिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।


छत्तीसगढ़ के ऐसे जिले जहां कोविड टेस्ट पॉजीटिविटी दर 4 प्रतिशत से अधिक है, वहां धारा-144 लागू कर दी गई है। ऐसे जिलों में सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पुस्तकालय, स्वीमिंग पुल और इसी प्रकार के अन्‍य स्थानों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में जुलूस, रैली और सभाओं के साथ ही सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक,  धार्मिक तथा खेल संबंधी सामूहिक आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बीच आईआईटी भिलाई के राजधानी रायपुर स्थित रेज बहार कैम्‍पस में 80 विद्यार्थी और स्‍टॉफ कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इस बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। विकल्‍प शुक्‍ला आकाशवाणी समाचार रायपुर।

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में रात 9 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। सातवीं से नौंवी तक की कक्षाएं एक दिन छोड़कर लगेंगी। स्‍कूलों में छठी क्‍लास तक कक्षाएं दो सप्‍ताह के लिए स्‍थगित रहेंगी। पोर्टब्‍लेयर में फेरी सेवाएं स्‍थगित रहेंगी।
अंडमान निकोबार में कोविड संक्रमण बढ़ रहा है। अब तक 74 व्‍यक्ति संक्रमित हो चुके हैं।     (Aabhar Air News)