भारतीय औषध महानियंत्रक की विशेषज्ञ समिति ने हैदराबाद की दवा कम्‍पनी भारत बायोटेक को नासिका के ज़रिये दिये जाने वाले टीके के तीसरे परीक्षण की अनुमति दे दी है। कंपनी ने बूस्टर डोज के रूप में इस टीके के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी। औषध महानियंत्रक ने भारत बायोटेक से इस बारे में नये प्रोटोकोल प्रस्तुत करने को कहा है।
कंपनी की नासिका के जरिये दिए जाने वाले इस टीके का इस्तेमाल बूस्टर डोज के रूप में करने की योजना है। यह उन लोगों को दी जायेगी जिन्हें कोविड के दोनों टीके लग चुके हैं।            (Aabhar Air News)