कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए देश ने टाटा एम डी और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् की साझेदारी में आर टी पी सी आर परीक्षण किट बनाई है।
आई सी एम आर के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने कल नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षण किट भारतीय औषधि महानियंत्रक ने अनुमोदित की है।
इस किट से परीक्षण का परिणाम चार घंटे में मिल जाएगा। (Aabhar Air News)