राष्‍ट्रीय कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में 1 अरब 48 करोड 58 लाख टीके लगाये जा चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि कल शाम सात बजे तक 82 लाख से अधिक वैक्‍सीन डोज दी गईं। इनमें से 37 लाख 44 हजार टीके 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों की लगाए गए। 

मंत्रालय ने बताया है कि 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों के लिए टीकाकरण आरंभ होने के बाद से अब तक एक करोड 24 लाख कोविड रोधी डोज दी जा चुकी है।

एक ट्वीट में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने टीकाकरण के प्रति किशोरों के उत्‍साह की प्रशंसा की और इस उपलब्धि के लिए उन्‍हें बधाई दी। उन्‍होंने सभी पात्र किशोरों से जल्‍द से जल्‍द टीका लगवाने की अपील की।     (Aabhar Air News)