देश में अब तक ओमीक्रॉन के कुल दो हजार 630 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में सात सौ 97, दिल्ली में चार सौ 65, राजस्थान में दो सौ 36 और केरल में दो सौ 34 मामले  हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब तक नौ सौ 95 लोग संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं।
 
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक एक सौ 48 करोड़ 67 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। कल 91 लाख 25 हजार से ज्यादा टीके लगाये गये। वर्तमान में दो लाख 85 हजार 401 रोगियों का इलाज चल रहा है।

स्‍वस्‍थ होने की दर 97 दशमलव आठ-एक प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 19 हजार से अधिक लोग ठीक हुए। इसके साथ ही स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या तीन करोड़ 43 लाख 41 हजार से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटे में 90 हजार नौ सौ 28 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में तीन सौ 25 लोगों की कोविड से मौत हुईं। अब तक 68 करोड़ 38 लाख से अधिक कोविड नमूनों की जांच की गई है। कल 14 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई।       (Aabhar Air News)