प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिन के एक बजे उद्घाटन करेंगे। इसे देश के सभी भागों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और इन्हें उन्नत बनाने के प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप निर्मित किया गया है। संस्थान में कैंसर रोगियों की बढती संख्या को देखते हुए इसका विस्तार जरूरी हो गया था। दूसरे परिसर से यह जरूरत पूरी हो सकेगी। इसके निर्माण पर पांच सौ तीस करोड़ रूपये की लागत आई है, जिसमें से लगभग चार सौ करोड़ रुपये केन्द्र सरकार ने दिये हैं। बाकी 25 प्रतिशत राशि पश्चिम बंगाल सरकार ने उपलब्ध कराई है। इस परिसर में चार सौ साठ बिस्तरों की कैंसर यूनिट की व्यवस्था होगी जो आधुनिक नैदानिक और उपचार सुविधाओं से लैस होगा। यह एक उन्नत कैंसर अनुसंधान केन्द्र के रूप में भी काम करेगा। (Aabhar Air News)