केंद्र ने कोविड काल में बिना रोक-टोक के सामान और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुनिश्चित बनाने के लिए हेल्प डेस्क और नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं। कक्ष के फोन नंबर हैं- 0 1 1 - 2 3 0 6 3 5 5 4 और 0 1 1 - 2 3 0 6 0 6 2 5 । वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि ये टेलीफोन नंबर सवेरे 9 बजे से रात 9 बजे तक काम करेंगे।

 

वाणिज्य विभाग और विदेश व्यापार महानिदेशालय-डीजीएफटी भी निर्यात और आयात की स्थिति तथा कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण व्यापार और इससे जुड़ी गतिविधियों में आ रही कठिनाइयों की निगरानी कर रही है। डीजीएफटी ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटने और उपयुक्त समाधान खोजने के लिए यह हेल्प डेस्क बनाया है।

(Aabhar Air News)