प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय आने से छूट दी गई है। संवाददाताओं को जानकारी देते हुए डॉ सिंह ने कल कहा कि गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग कर्मचारियों को उपलब्ध रहने और घर से काम करने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में रह रहे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संक्रमित क्षेत्र के ग़ैर अधिसूचित होने तक कार्यालय आने से छूट रहेगी।


डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा कि अवर सचिव से नीचे के सरकारी कर्मचारियों की वास्तविक उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित रहेगी। बाकी 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे।

(Aabhar Air News)