राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में एक सौ 52 करोड़ 89 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। इस बीच, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कोविड के आठ लाख 21 हजार से अधिक मामले है। सक्रिय मामलों का प्रतिशत दो दशमलव दो-नौ है, जबकि स्‍वस्‍थ होने की दर 96 दशमलव तीन-छह प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 70 हजार रोगी ठीक हुए है और इसके साथ ही स्‍वस्‍थ होने वालों की कुल संख्‍या बढ़कर तीन करोड 45 लाख हो गई है। इसी दौरान देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में कोविड के एक लाख 68 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है।

        (Aabhar Air News)