प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज स्‍वामी विवेकानंद जयंती पर 25वें राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव का पुद्दुचेरी में वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से उद्धाटन करेंगे। स्‍वामी विवेकानंद-जयंती प्रत्‍येक वर्ष राष्‍ट्रीय युवा दिवस रूप में मनायी जाती है। युवा मामलों की सचिव ऊषा शर्मा ने मीडिया को बताया कि इस महोत्‍सव का उद्देश्‍य देश के युवाओं की सोच को आकार देना और उन्‍हें राष्‍ट्र निर्माण के लिए संगठित शक्ति के रूप में विकसित करना है।
   
मौजूदा कोविड स्थिति को देखते हुए दो दिन का यह महोत्‍सव वर्चुअली मनाया जा रहा है। उद्धाटन के बाद राष्‍ट्रीय युवा सम्‍मेलन का आयोजन किया जायगा जिसका लक्ष्य देश की विविध संस्कृतियों को एक भारत- श्रेष्ठ भारत के सूत्र में पिरोना और युवाओं को राष्‍ट्र निर्माण के लिए प्रेरित, संगठित और सक्रिय करना है ताकि देश की आबादी की वास्‍तविक क्षमता उजागर हो सके। सम्‍मेलन के दौरान युवाओं को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास लक्ष्‍यों के अनुरूप विकास, प्रोद्योगिकी, उद्यमिता और नवाचार, स्‍वदेशी और प्राचीन ज्ञान के सदुपयोग, राष्‍ट्रीय चरित्र और राष्‍ट्र निर्माण जैसे विषयों पर अपने विचार प्रकट करने का मौका मिलेगा। (Aabhar Air News)