पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच चौदहवें दौर की वार्ता जारी है। तीन महीने के अंतराल के बाद भारतीय सेना और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी - पीएलए के एरिया कमांडरों के बीच नए दौर की बातचीत चीन के क्षेत्र में स्थित मोल्डो सीमा पर आज सुबह शुरू हुई।
फायर एंड फ्यूरी कोर के नए कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्या सेनगुप्ता पहली बार भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। पीएलए प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई मेजर जनरल लियू लिन कर रहे हैं।
पिछले वर्ष दस अक्तूबर को हुई बातचीत के दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कुछ जटिल मुद्दों को लेकर दोनो सेनाओं के बीच उत्पन्न मतभेद को दूर करने के लिए चीन भारत के सकारात्मक सुझावों से सहमत नहीं हुआ है और वह कुछ ठोस प्रस्ताव भी प्रस्तुत नहीं कर सका है।
पिछले वर्ष 18 नवम्बर को तेरहवें दौर की वार्ता के बाद परामर्श और समन्वय से संबंधित भारत-चीन कार्यकारी तंत्र तथा राजनयिक चैनलों ने विवादित मुद्दों का समाधान सैन्य स्तर की बातचीत के माध्यम से करने का फैसला किया था। (Aabhar Air News)