उच्‍चतम न्‍यायालय ने पांच जनवरी को प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक के मामले की जांच के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय के सेवानिवृत न्‍यायाधीश इंदू मल्‍होत्रा की अध्‍यक्षता में जांच समिति गठित की है। समिति के अन्‍य सदस्‍यों में राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए के महानिदेशक, पंजाब के सुरक्षा महानिदेशक, पंजाब और हरियाणा उच्‍च न्‍यायालय के महापंजीयक शामिल हैं।
 
प्रधान न्‍यायाधीश एन वी रमन्‍ना की अध्‍यक्षता में न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत और न्‍यायमूर्ति हिमा कोहली की तीन सदस्‍यीय खण्‍ड पीठ ने समिति गठित करने के आदेश पारित किये। शीर्ष न्‍यायालय प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के संबंध में एक गैर सरकारी संगठन लायर्स वाइस की याचिका पर सुनवाई कर रहा था।

(Aabhar Air News)