नीति आयोग के स्वास्थ्य से संबद्ध सदस्य डॉक्टर वी.के. पॉल ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का ओमीक्रॉन वैरिएंट सामान्य सर्दी-जुकाम नहीं है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया कि ओमीक्रॉन वैरिएंट ने कई देशों में स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त कर दी है। डॉक्टर पॉल ने कहा कि कोविड-19 महामारी फिर भीषण होती जा रही है और इस बार ओमीक्रॉन वैरिएंट तेजी से डेल्टा का स्थान ले रहा है। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए टीका लगवाना सबसे बड़ा माध्यम है। डॉक्टर पॉल ने कहा कि लोगों को सावधान रहने, टीका लगवाने और कोविड रोधी आचरण का पालन करने की जरूरत हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने बताया कि इस साल चार जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में पांच प्रतिशत कोविड संक्रमण वाले जिलों की संख्या 78 थी जो 11 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 300 हो गई है। उन्होंने कहा कि 19 राज्यों में कोविड के 10 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे और ठाणे, कर्नाटक में बंगलुरू शहरी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल में कोलकता और तमिलनाडु में चेन्नई की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है।

(Aabhar Air News)