भारतीय सेना आज सेना दिवस पर अपने जवानों के लिए नई वर्दी जारी करेगी। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की मदद से तैयार यह वर्दी वजन में हल्की और जलवायु अनुकूल है। इसका चयन 15 पैटर्न, आठ डिजायन और चार तरह के कपड़ों के विकल्प पर विचार करने के बाद किया गया है। यह वर्दी 13 विभिन्न साइज में उपलब्ध होगी। यह विषम जलवायु परिस्थितियों से रक्षा करने के अलावा सैनिकों को अभियान के दौरान छिपने में भी मददगार होगी। इसमें 70 प्रतिशत सूत और 30 प्रतिशत पॉलिस्टर का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह जल्दी सूख सकती है। इससे अभियानों के दौरान सैनिकों को सुविधा होगी तथा सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में यह वर्दी आरामदायक होगी। (Aabhar Air News)