सरकार ने कहा है कि देश में अब तक कोविड के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के छह हजार 41 मामले सामने आए हैं। ओमीक्रॉन के मामलों में कल से पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 156 करोड से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। कल 58 लाख से अधिक टीके लगाए गए। इस दौरान एक लाख 22 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने की दर 94 दशमलव आठ-तीन प्रतिशत है। अब तक लगभग साढे तीन करोड लोग कोविड से स्वस्थ हुए हैं।
कल दो लाख 68 हजार से अधिक नये मामलों की पुष्टि हुई। वर्तमान में 14 लाख 17 हजार से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक 70 करोड से अधिक नमूनों की कोविड जांच की जा चुकी है। (Aabhar Air News)