नागरिक विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने आज लोकसभा में बताया कि वर्तमान में 31 देशों के साथ भारत का विमान यात्रा संबंधी समझौता है और विश्‍व के दस अन्‍य देशों के साथ विमान यात्रा शुरू करने के लिए समझौता करने का प्रस्‍ताव है। लोकसभा में प्रश्‍नों के उत्‍तर में श्री सिंधिया ने कहा कि यूरोपीय संघ के सभी देशों सहित ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्‍स्‍वाना, चीन, जिम्‍बाब्‍वे, मॉरीशस, न्‍यूजीलैण्‍ड, हांगकांग, सिंगापुर और इस्राइल को जोखिम वाले देशों की सूची में रखा गया है।

उन्‍होंने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन निश्चित रूप से विमानन क्षेत्र के लिए बहुत बडा धक्‍का है और कई देशों ने इसके अलग-अलग मानदंड रखे हैं। श्री सिंधिया ने बताया कि भारत ने 11 देशों को जोखिम की श्रेणी में रखा है और वहां से आने वाले यात्रियों की पूरी जांच की जा रही है।  (Aabhar Air News)