प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जायेंगे। वे करीब दस हजार करोड़ रुपये लागत की तीन प्रमुख विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री उर्वरक संयंत्र, एम्स और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के क्षेत्रीय केन्द्र के नये भवन का उदघाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कई ट्वीट में कहा कि सात दिसम्बर का दिन उत्तर प्रदेश विशेष रूप से पूर्वांचल के विकास के लिए विशेष दिन है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि गोरखपुर उर्वरक संयंत्र तीस वर्षों तक बंद रहने के बाद फिर शुरू हो रहा है। श्री मोदी ने यूरिया उत्पादन में आत्म-निर्भरता प्राप्त करने में इस संयंत्र को महत्वपूर्ण बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे एम्स गोरखपुर को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। श्री मोदी ने कहा कि इससे राज्य में स्वास्थ्य की ढांचागत सुविधाएं मजबूत होंगी।
श्री मोदी ने कहा कि वे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के क्षेत्रीय केन्द्र के नये भवन का भी उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र ने दिमागी बुखार से पीडि़त लोगों का इलाज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। इस बीमारी को खत्म करने में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले चार वर्षों में इसी क्षेत्र में सराहनीय प्रयास किये हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2016 में उर्वरक संयंत्र और एम्स की आधारशिला रखी थी। पांच वर्षों में दोनों परियोजनाएं तैयार हो गयीं। लोगों को उम्मीद है कि इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र में बदलाव आयेगा। (Aabhar Air News)