उत्‍तर प्रदेश में राज्‍य चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्‍लघंन करने के लिए विभिन्‍न उम्‍मीदवारों के खिलाफ 143 मामले दर्ज किये हैं। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अब तक 77 उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। इस चरण के लिए 21 जनवरी तक पर्चे भरे जा सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने राज्‍य में चुनाव के दूसरे चरण के लिए दो उम्‍मीदवारों की घोषणा की है जबकि बहुजन समाज पार्टी ने श्रावस्‍ती जिले से एक उम्‍मीदवार का नाम घोषित किया है।
   
इस बीच, राजनीतिक दलों ने राज्‍य में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। समाजवादी पार्टी आज तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने का अभियान शुरू करेगी। पार्टी आज दो वर्चुअल रैली भी करेगी। (Aabhar Air News)