केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड महामारी के प्रसार पर प्रभावी नजर रखने और तत्काल कार्रवाई करने के लिये राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड जांच बढ़ाने को कहा है । राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अपर सचिव आरती आहूजा ने कुछ क्षेत्रों में संक्रमण दर में वृद्धि को देखते हुए सलाह दी है कि वे इस पहलू पर तुरंत ध्यान दें और नीतिगत स्तर पर परीक्षण बढाएं। उन्होंने कहा कि कोविड के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चिंताजनक वैरिएंट की श्रेणी में रखा है। ओमिक्रॉन देश में फैल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से पता चलता है कि कई राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में जांच में कमी आई है। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर के परामर्श का उद्देश्य यही है कि शीघ्र जांच से तुरंत पृथकवास और देखभाल हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि इससे महामारी प्रबंधन के लिए जांच एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इससे संक्रमण के नए क्लस्टर और नए हॉटस्पॉट की पहचान करने में मदद मिलती है और महामारी की रोकथाम के लिए तत्काल कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य और जिला प्रशासन संक्रमण के फैलने पर रोक लगा सकते हैं और महामारी से होने वाली मौतों को कम किया जा सकता है। (Aabhar Air News)