केन्द्र ने भारत विरोधी फर्जी खबर फैलाने वाले पाकिस्‍तान संचालित 35 यू-ट्यूब चैनल और दो वेबसाइट ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं। इनके अलावा इंटरनेट पर भारत विरोधी दुष्प्रचार के लिए दो ट्वि‍टर अकाउंट, दो इंस्टाग्राम अकाउंट और एक फेसबुक अकाउंट बंद करने के भी निर्देश दिए गए हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव अपूर्व चंद्रा ने कल बताया कि ये यू-ट्यूब चैनल, वेबसाइट और ट्वि‍टर, इंस्टाग्राम तथा फेसबुक अकाउंट पाकिस्तान से संचालित किए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इन चैनलों पर भारत की संप्रभुता के खिलाफ सामग्री दिखाई जा रही है। पाकिस्तान से संचालित इन चैनलों का एकमात्र उद्देश्य भारत में फर्जी ख़बरें फैलाना है।

श्री चंद्रा ने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर में भी सूचना प्रौद्योगिकी नियमावली के प्रावधानों के अंतर्गत 20 यू-ट्यूब चैनल और दो वेबसाइटों को बंद किया जा चुका है।

(Aabhar Air News)