स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने कहा है कि लैब से कोविड की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर संक्रमण से उबरने के तीन महीने बाद ही ऐहतियाती डोज सहित सभी कोविड रोधी टीकाकरण किया जाना चाहिये।

15 से 18 वर्ष तक की आयु के किशोरों का कोविड रोधी टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू हो गया है। राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का ऐहतियाती टीकाकरण दस जनवरी से जारी है। (Aabhar Air News)