आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है। यह दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य देश की लड़कियों को हर प्रकार की सहायता और अवसर प्रदान करना है। इसके अलावा बालिकाओं के अधिकारों, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जागरूकता भी बढ़ाना है।
इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रंगोली उत्सव 'उमंग' का आयोजन करेगा। इस आयोजन में प्रतिभागी टीमें देश की महिला स्वतंत्रता सेनानियों या देशवासियों के लिए आदर्श बनी महिलाओं के नाम पर सड़कों और चौराहों पर लगभग एक किलोमीटर लंबी रंगोली बनाएंगी। देश भर में 50 से अधिक स्थानों पर रंगोली बनाई जा रही है। मंत्रालय ने कहा है कि यह आयोजन बालिका दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का शानदार अवसर होगा। आजादी का अमृत महोत्सव' प्रगतिशील भारत के 75 साल तथा संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने की केंद्र सरकार की एक पहल है। (Aabhar Air News)