प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से बातीचत करेंगे। समारोह के दौरान वर्ष 2021-2022 के विजेताओं को ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित डिजीटल प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि विजेताओं को प्रमाण-पत्र देने के लिए पहली बार ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेन्द्र भाई भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
आकाशवाणी से इस कार्यक्रम का आंखों देखा हाल दोपहर 12 बजे से एफ एम गोल्ड और इन्द्रप्रस्थ चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। आंखों देखा हाल AIR LIVE NEWS 24x7 Channel पर भी प्रसारित किया जाएगा। यह प्रसारण Akashvani AIR YOUTUBE Channel पर भी उपलब्ध रहेगा। (Aabhar Air News)