राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की 15 से 17 दिसम्बर के बीच बांग्लादेश की यात्रा से पहले विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला उच्चस्तरीय दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए बांग्लादेश पहुंच गये हैं। वे बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन और विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन से मुलाकात करेंगे। उनका कल बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मिलने का कार्यक्रम है। इस दौरान वे आज सडक परिवहन और पुल मंत्री तथा अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादिर से भी मिलेंगे।
बांग्लादेश के साथ भारत के संबंध इसकी "पड़ोसी पहले नीति" के सबसे मजबूत स्तंभों में से एक है। भारत और बांग्लादेश इस साल अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल मना रहे हैं। विदेश सचिव की बांग्लादेश यात्रा से दोनों देशों के बीच सहयोग बढेगा। (Aabhar Air News)