गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस वर्ष नौ सौ 39 पुलिसकर्मियों को पदक से सम्‍मानित करने की घोषणा की गई है। इनमें से 189 को वीरता के लिए जबकि 662 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए चयनित किया गया है। उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए 88 कर्मियों को राष्‍ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया जाएगा। वीरता पुरस्‍कार के लिए 189 में से 134 पुलिसकर्मियों को जम्‍मू-कश्‍मीर में उनकी साहसिक कार्रवाई के लिए सम्‍मानित किया जा रहा है। 47 पुलिसकर्मियों को वाम उग्रवाद प्रभावित इलाकों में उनकी बहादूरी के लिए और पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी को उसकी शौर्यपूर्ण कार्रवाई के लिए सम्‍मानित किया गया है। वीरता पुरस्‍कार पाने वालों में जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के एक सौ पन्‍द्रह, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीस, भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस के तीन, सीमा सुरक्षा बल के दो, सशस्‍त्र सीमा बल के तीन, छत्‍तीसगढ़ पुलिस के दस, ओडिशा पुलिस के नौ, महाराष्‍ट्र पुलिस के सात और शेष अन्‍य राज्‍यों तथा केन्‍द्रशासित प्रदेशों के पुलिसकर्मी शामिल हैं। (Aabhar Air News)