प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वर्चुअल माध्यम से, भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की पहली बैठक की मेजबानी करेंगे। इस सम्मेलन में कजाख्स्तान, किर्गिज गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति भाग लेंगे। श्री मोदी ने 2015 में सभी मध्य एशियाई देशों की ऐतिहासिक यात्रा की थी। इसके बाद द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर उच्च स्तर पर आदान-प्रदान हुआ है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि शिखर सम्मेलन इस बात का प्रतीक है कि भारत और मध्य एशियाई देशों के नेता परस्पर व्यापक और सुदृढ़ साझेदारी को अध्यधिक महत्व देते हैं। (Aabhar Air News)