प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीस जनवरी को साढे ग्यारह बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 85वीं कडी होगी। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करने के बाद शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से माई गोव ओपन फोरम या नमो ऐप के जरिये प्रेरक जीवन की कहानियों और विषयों को साझा करने का आग्रह किया।
लोग टोल फ्री नम्बर 1800-11-7800 डायल करके प्रधानमंत्री के लिए हिंदी या अंग्रेजी में सुझाव रिकॉर्ड करा सकते हैं। फोन लाइनें कल तक खुली रहेंगी। 1922 पर मिस्ड कॉल और एसएमएस में प्राप्त लिंक से सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव दे सकते हैं। रिकॉर्ड किए गए कुछ संदेश कार्यक्रम में भी शामिल किए जायेंगे।
(Aabhar Air News)