केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना का तीसरा चरण 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। सडकों को बनाते समय यह ध्यान दिया जा रहा है कि बाजारों, अस्पतालों और स्कूलों तक इनकी आसान पहुंच हो। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने बताया कि केन्द्रीय योजना के पहले चरण में सडक सम्पर्क पर ध्यान दिया गया और अगले चरण में ग्रामीण सडकों के उन्न्यन पर काम होगा।                        (Aabhar Air News)