वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि अप्रैल से दिसम्‍बर 2021 की अवधि में इलेक्‍ट्रॉनिक वस्‍तुओं के निर्यात में 49 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है। 2020 की इस अवधि‍ में सात अरब 40 करोड अमरीकी डॉलर मूल्‍य की इलेक्‍ट्रॉनिक वस्‍तुओं का निर्यात किया गया था ज‍बकि 2021 में यह बढकर 11 अरब अमरीकी डॉलर का हुआ। सबसे अधिक 18 प्रतिशत निर्यात अमरीका को किया गया। निर्यात में दूसरा स्‍थान संयुक्‍त अरब अमारात का रहा। 
 
मंत्रालय ने बताया है कि पिछले वर्ष दिसम्‍बर में इलेक्‍ट्रॉनिक वस्‍तुओं का निर्यात एक अरब 67 करोड अमरीकी डॉलर मूल्‍य का हुआ जिसमें दिसम्‍बर 2020 की तुलना में लगभग 34 प्रतिशत का इजाफा हुआ। अन्‍य वस्‍तुओं में लेपटॉप, टैबलेट, टेलीविजन, औद्योगिक इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, ऑटो इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, एलईडी लाइटिंग और दूरसंचार उपकरणों का भी निर्यात किया गया।  (Aabhar Air News)