स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत की 95 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। उन्होंने ट्वीट संदेश में इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए देश को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत और जनभागीदारी से टीकाकरण अभियान लगातार आगे बढ़ा है।
श्री मांडाविया कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ आज उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वे ओमिक्रोन वेरिएंट से निपटने में किए जा रहे उपायों तथा जन स्वास्थ्य तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे।
बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुदुचेरी तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी भी बैठक में हिस्सा लेंगे। (Aabhar Air News)