प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और मध्य एशियाई देशों के बीच सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत के लिए मध्य एशिया का क्षेत्र एक संगठित और स्थिर पडोस के नजरिए से बहुत अहमियत रखता है। पिछले तीन दशकों में भारत ने अपने इन सहयोगी देशों के साथ द्विपक्षीय सम्बंधों में कई सफलताएं अर्जित की हैं। भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन में कल श्री मोदी ने कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा और अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर भारत चिंतित है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि शिखर सम्मेलन के तीन प्रमुख उद्देश्य हैं।
श्री मोदी ने कहा कि भारत ने मध्य एशियाई देशों के साथ राजनयिक सम्बंधों के महत्वपूर्ण तीस वर्ष पूरे कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दशकों में इस सहयोग ने कई सफलताएं हासिल की हैं। भविष्य के लिए भी इन सम्बंधों को लेकर महत्वकांक्षी दृष्टिकोण बनाया जाना जरूरी है। शिखर सम्मेलन में कज़ाखस्तान, किर्गिज़ गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने हिस्सा लिया। (Aabhar Air News)