प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि योग की तरह भारतीय संगीत से भी विश्व समुदाय लाभान्वित हो सकता है। उन्होंने कहा कि योग की ही तरह भारतीय संगीत में भी मनुष्य के अंतर्मन को झंकृत करने की क्षमता है और दुनिया को इसका लाभ लेना चाहिए। प्रधानमंत्री ने यह बात कल पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन को संबोधित करते हुए कही।
श्री मोदी ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की महान हस्ती पंडित जसराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी गौरवमयी शैली को आगे ले जाने के लिए दुर्गा जसराज और पंडित सारंग देव के प्रयासों की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन देश की कला और संस्कृति की समृद्ध धरोहर के संरक्षण की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने संस्कृति और कला के काशी जैसे केन्द्रों को प्राणवान बनाने के हाल के प्रयासों की भी चर्चा की। (Aabhar Air News)