भारतीय जनता पार्टी नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर उत्तर प्रदेश में पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। वे सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतमबुद्ध नगर जिलों के मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इन जिलों में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दस फरवरी को वोट डाले जायेंगे।
इससे पहले 18 जनवरी को प्रधानमंत्री ने वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअली संवाद किया था। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री की पहली वर्चुअल रैली के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं। (Aabhar Air News)