संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र की शुरूआत, सुबह 11 बजे केन्द्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी। इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति दोनों सदनों के पटल पर रखी जायेगी। आज ही वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जायेगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन कल वर्ष 2022-23 का केन्द्रीय बजट लोकसभा में पेश करेंगी। इसके तुरंत बाद बजट की प्रति राज्य सभा के पटल पर रखी जायेगी। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस वर्ष बजट कागज रहित होगा और बजट सत्र में कोविड दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा।
सरकार ने बजट सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यह बैठक दोपहर तीन बजे वर्चुअली आयोजित की जायेगी। राज्य सभा और लोक सभा में राजनीतिक दलों के सदन नेताओं को बैठक के लिये आमंत्रित किया गया है।
राज्य सभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने भी बजट सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए आज शाम पांच बजे राजनीतिक दलों के नेताओं की वर्चुअल बैठक बुलाई है। (Aabhar Air News)