इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार देश में सुरक्षित, भरोसेमंद और जवाबदेही के साथ इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराने की नीतियां बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। लोकसभा में सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इंटरनेट के विस्तार और अधिक से अधिक लोगों के ऑनलाइन होने से बच्चों के प्रति साइबर अपराध की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। श्री वैष्णव ने कहा कि साइबर क्षेत्र की कई बड़ी चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार 2019 में बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध के कुल 306 और 2020 में एक हजार 102 मामले दर्ज किए गए। श्री वैष्णव ने सदन को सूचित किया कि केन्द्र सरकार ने बच्चों के खिलाफ अपराधों सहित साइबर अपराधों से निपटने के तंत्र को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों के परामर्श से कई उपाय किए हैं। (Aabhar Air News)