देश में कोविड टीकाकरण 167 करोड 21 लाख के आंकडे को पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल 50 लाख 63 हजार से अधिक टीके लगाए गए। अब तक एक करोड 29 लाख से अधिक ऐहतियाती डोज, पात्र श्रेणी के लोगों लगाए जा चुके हैं।
दवा कम्पनियों- फाइजर और बायो-एन-टेक ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के कोविड टीकाकरण के लिए आपात उपयोग अधिकार मांगा है। फाइजर कम्पनी ने एक वक्तव्य में कहा कि ये वैक्सीन डोज 6 महीने से चार वर्ष तक के बच्चों के लिए जरूरी होंगे। इससे उनमें मौजूदा और सम्भावित कोविड वैरिएंट के खिलाफ प्रतिरोधी क्षमता बढ़ेगी। अनुमति मिल जाने पर फाइजर और बायो-एन-टेक का टीका, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए उपलब्ध पहला कोविड वैक्सीन होगा।
(Aabhar Air News)