राज्यसभा ने 31 जनवरी को संसद के संयुक्‍त सत्र में दिये गये राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू कर दी है। सदन में प्रस्ताव पेश करते हुए भाजपा सांसद गीता उर्फ चंद्रप्रभा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार समाज के सभी वर्गों का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के लक्ष्‍य के साथ काम कर रही है। प्रस्ताव का समर्थन करते हुए भाजपा सांसद श्‍वैत मलिक ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
     
बहस की शुरुआत करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण आमतौर पर सरकार के नीति दस्तावेज को दर्शाता है लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के मुद्दे पर सरकार से सवाल किया। श्री खड़गे ने किसानों की हत्या से संबंधित लखीमपुर खीरी घटना पर सरकार की आलोचना की। कांग्रेस नेता ने आश्चर्य जताया कि सरकार देश में लाभ कमाने वाले सार्वजनिक उपक्रमों का विनिवेश कर रही है। बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा कि युवा संकट में हैं क्योंकि बड़े कारखाने बंद हो रहे हैं और सरकारी नौकरियों की संख्या घट रही है। उन्होंने देश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का मुद्दा भी उठाया। (Aabhar Air News)