सरकार ने राष्ट्रीय खेल परिसंघों के लिये सहायता योजना जारी रखते हुए अगले पांच वर्षों में एक हजार 575 करोड़ रुपये के परिव्यय की मंज़ूरी दी है। यह सहायता योजना केंद्रीय क्षेत्र की प्रमुख योजना है। यह सभी प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय टीमों की तैयारी के लिए धन का मुख्य स्रोत है। इनमें ओलंपिक खेल, पैरा-ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट शामिल हैं।
युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय खेल परिसंघों के लिये सहायता योजना जारी रखने की मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का आभार व्यक्त किया। श्री ठाकुर ने कहा कि इससे खेल क्षेत्र में गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त करने की देश की आकांक्षाओं को बल मिलेगा।
इस राशि का उपयोग प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन, खेल उपकरणों की खरीद तथा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया जाएगा।
(Aabhar Air News)