वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि सरकार ने केन्‍द्रीय आम बजट में  विश्‍वसनीयता और स्थिरता पर पर्याप्‍त बल दिया है। वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए पूंजी व्‍यय में 35 दशमलव चार प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ इसे साढ़े सात लाख करोड़ रुपये किये जाने के प्रस्‍ताव के बारे में श्रीमती सीतारामन ने कहा कि सरकार चाहती है कि अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार का सिलसिला बना रहे।
 
एक टेलीविजन चैनल से भेंट में वित्‍तमंत्री ने कहा कि चुनाव आते जाते रहते हैं लेकिन पटरी पर लौट रही अर्थव्‍यवस्‍था को सुदृढ़ समर्थन की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बजट के विकासोन्‍मुखी होने का विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है। वित्‍त मंत्री ने कहा कि समस्‍त आलोचनाओं के बावजूद देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हो रहा है और कंपनियां अब एफडीआई में साझेदारी से संतुष्‍ट हैं। उन्‍होंने कहा कि बुनियादी ढ़ाचे में निवेश से एक सकारात्‍मक अनुकूल चक्र की शुरूआत होगी और अर्थव्‍यवस्‍था के विभिन्‍न आयाम वृद्धि में सहयोग करेंगे। (Aabhar Air News)